Friday, September 28, 2018

Lost Morning



बीती रात की चादर में सिकुड़ी सुबह आयी है
या चाँद की चांदनी सूरज में समायी है
परिंदो का कोलाहल तो सुनाई देता है मगर
 चौके से चाय की खुशबू अभी तक नहीं आयी है
सोचां ज़रा उठके देखूं वक़्त क्या हुआ है मगर
शायद थोड़ी सुस्ती अभी भी छायी है
वक़्त अभी बचा ही होगा, लम्हा दो लम्हा और सो लूँ
माँ की पायल की आवाज भी तो अभी नहीं आयी है

तभी जहन को ये ख्याल आया
बहुत दिन हुए अब तो उस सुबह को होये
न तो अब वो सुबह है ना ही वो रात
न वो परिंदो का कोलाहल है
न वो चाय की खुशबू वाली बात
माँ तो वैसे भी मीलों दूर हैं
तो उसके पायल की कोनसी आवाज

चलो वक़्त पुराना याद तो आया
इसी तरह हमने अपने मन को समझाया
मन का क्या वो तो यूँही भटकता है
पर जिंदगी समझदार है, वो
उम्र को ज़ीने से होते हुए
मुझे छत पे जरूर ले आयी है

No comments: